Bikaner News
बीकानेर शहर के लालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास 20 मार्च को रेलवे पटरियों पर एक अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलने पर मुक्ताप्रसाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सामाजिक संस्थानों के सेवादारों की सहायता से पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मो. नसीम की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस मृतक की पहचान करने और घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।