RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर जिले के नोखा थाना क्षेत्र की है। जहां सड़क किनारे खड़े युवक को वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे घायल युवक की ईलाज के दौरान मौत हो गई। इस संबंध में हंसासर निवासी पेमाराम पुत्र बगताराम ने वाहन चालक के खिलाफ नोखा Aपुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई सड़क किनारे खड़ा था। इस दौरान वाहन आरजे 07 युए 9866 के चालक ने लापरवाही से अपने वाहन को चलाकर भाई को टक्कर मार दी। जिससे घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।