Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर: आधी रात खेत में घुसे हथियारबंद बदमाश, जानलेवा हमला…
Image

बीकानेर: आधी रात खेत में घुसे हथियारबंद बदमाश, जानलेवा हमला…

🟡 Bikaner Crime News

बीकानेर ज़िले के गजनेर थाना क्षेत्र से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार चक 2 पीबीएम जागणवाला गांव में 16 सितंबर की देर रात करीब 3 बजे पिकअप व अन्य गाड़ियों में सवार होकर कुछ लोग खेत में पहुंचे और अचानक हमला बोल दिया।

परिवादी पठाणे खां निवासी बज्जू हाल राणासर ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि आरोपी बसाय खां, नजीर खां, गाणे खां, अरसाद खां, मुमताज अली सहित करीब 10 लोग हथियारों से लैस होकर आए थे। उनके हाथों में बर्डी, कुल्हाड़ी और लाठियां थीं।

पीड़ित का आरोप है कि खेत में घुसते ही आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी भी दी। घटना की सूचना पर गजनेर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *