RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर के सुनारो की बगेची के सामने की है। जहां 3 जनवरी को सिर पर बंदूक रखकर धमकी दी। इस सम्बंध में होटल भवानी के पीछे रहने वाले महेन्द्र सिंह उर्फ मोहित ने अनस पठान, अलराज उर्फ सोनू, सोहेल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
याचक ने बताया कि, में अपने घर के पास था। इस दौरान आरोपी आए और मारपीट करने लग गए। जिसके बाद मेरे में सिर पर बंदूक रखकर आरोपी बोला कि, तुझे आज टपका देते हैं। ओर साथ ही, तेरे चाचा, भाइयों को जेल से आते ही जान से मार देंगे। फिर जब मैने आरोपी भाग गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।