RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर जिले के लूणकरणसर खेत चक 5 डीएलडी की है। जहां जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपित ने श्रवणराम के सिर पर कुल्हाड़ी से वार किए।
जिससे श्रवणराम बेहोश हो गया और इस वार से उसके सिर में अंदर तक घाव हेा गए। प्रार्थी के अनुसार आरोपित ने श्रवणराम पर जान से मारने की नियत से हमला किया। इस सम्बंध में लूणकरणसर थाने में 5 डीएलडी रोझ़ा के रहने वाले कुंभाराम पुत्र आदुराम मेघवाल ने कालुराम पुत्र कुंभाराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हे।