Bikaner News
बीकानेर शहर के गंगाशहर क्षेत्र में जातिसूचक गालियां देने और लाठी-सरियों से मारपीट करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीएन पैलेसे के सामने रहने वाले पूनमचंद ने गंगाशहर थाने में चन्दन, तिलक और राजकुमार के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
जानकारी के अनुसार, 12 अप्रैल को पीएन पैलेसे के सामने गली में आरोपियों ने पूनमचंद को जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया और फिर लाठी-सरियों से हमला कर दिया। इस हमले में पूनमचंद को गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।