RASHTRADEEP NEWS – यह घटना बीकानेर जिले के नोखा की है। जहां 13 जनवरी की सुबह 5 बजे सोते परिवार पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी। इस सम्बंध में अणखीसर निवासी रामनिवास ने मोटाराम, श्रीराम, मानाराम, ताराचंद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
याचक ने बताया कि, में अपने परिवार के साथ घर पर सो रहा था। जिसके चलते आरोपियों ने घर के चारों तरफ के दरवाजे बंद कर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। जिसके बाद अचानक खिड़की के पास से आग की लपटें उठने लगीं। पेट्रोल की गंध आ रही थी। घरवालों ने गेट खोलने की कोशिश की, लेकिन वे बाहर से लॉक थे। बड़ी मुश्किल से पीछे के दरवाजे से निकलकर अपनी परिवार वालों की जान बचाई।
साथ ही याचक ने बताया कि, बहन कौशल्या का ससुराल पांचू में है। उसके पति रामस्वरूप कस्वां आर्मी में थे। जिनका पिछले दिनों स्वर्गवास हो गया था। रामस्वरूप का बड़ा भाई श्रीराम जो आर्मी में है। वह लगातार बहन कौशल्या को जान से मारने की धमकी दे रहा था। क्योंकि आर्मी से बहन कौशल्या को जो परिलाभों मिला इसलिए वे पूरे परिवार को आग लगाकर जिंदा जलाने की कोशिश की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।