Bikaner News
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के श्रीडूंगरगढ़ आगमन पर मंगलवार को उस वक्त हलचल मच गई जब कुछ युवाओं ने ट्रॉमा सेंटर निर्माण की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। तहसील कार्यालय के सामने युवाओं ने हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए काफिले को रोकने की कोशिश की।
जानकारी के अनुसार, जैसे ही राठौड़ का काफिला तहसील कार्यालय के सामने से गुजर रहा था, ट्रॉमा सेंटर की मांग को लेकर उत्साहित युवाओं ने काफिले में घुसने और गाड़ी को रोकने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रदर्शनकारियों को हटाया और प्रदेशाध्यक्ष के काफिले को सुरक्षित रूप से निकाल लिया।इस दौरान पुलिस ने दो प्रदर्शनकारी युवकों को हिरासत में लिया। प्रदर्शन के दौरान एक हैड कांस्टेबल को तख्तियों से खरोंचें आने की सूचना भी सामने आई है। थानाधिकारी के अनुसार, एसएफआई नेता मुकेश ज्याणी और जिला उपाध्यक्ष विवेक लावा को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
घटना के बाद प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा, “केवल ट्रॉमा सेंटर की घोषणा से काम नहीं चलेगा, धरातल पर कार्य होना चाहिए। हम इसके निर्माण को लेकर गंभीर हैं और सकारात्मक प्रयास करेंगे। इस विषय पर राजनीति और ड्रामा करना उचित नहीं है। यदि कोई भामाशाह इस कार्य में सहयोग करना चाहता है तो आगे आए, अन्यथा पीछे हट जाए।”
यह घटनाक्रम श्रीडूंगरगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं की ज़रूरत और राजनीतिक सक्रियता को एक बार फिर चर्चा में ले आया है।