RASHTRADEEP NEWS
यह मामला बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ की है। जहां जमीनी विवाद के चलते दो बुआओ ने अपने भतीजा-भतीजी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है। इस सम्बंध में श्रीडूंगरगढ़ थाने में कंचन व किरण (बुआ) ने अपने भतीजे अभिजीत निवासी जयपुर और भतीजी अभिलाषा निवासी मुंबई के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
याचको ने बताया कि, पिता की संपति में उनका हक था। ऐसे में जानकारी होने के बावजूद दोने आरोपित ने हमारे हक की 0.10 हैक्टेयर जमीन करीब दो करोड़ पचास लाख में बेच दी। 16 अगस्त को जब वह अपनी जमीन को जाने लगी तो कुछ लोगों ने कहा कि अब ये जमीन तुम्हारी नही है ये बिक चुकी है।
याचकों ने आरोप लगाया कि आरोपित ने सरकारी कार्मिकों को भी अपने साथ शामिल करके जमीन को बेच दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।