Bikaner News
IPL 2025 का रोमांच अपने चरम पर है, लेकिन इसके साथ ही सट्टेबाजी का काला कारोबार भी जोरों पर है। भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के चलते कुछ समय के लिए आईपीएल को स्थगित किया गया था। मगर दो दिन पहले लीग की फिर से शुरुआत होते ही सट्टेबाज सक्रिय हो गए।
बीती रात बीकानेर शहर के नयाशहर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुरलीधर व्यास कॉलोनी में आईपीएल सट्टेबाजी रैकेट का पर्दाफाश किया। थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी के नेतृत्व में की गई इस दबिश में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। मौके से पुलिस ने एक लैपटॉप, छह मोबाइल फोन, ₹50,000 नकद और आईपीएल मैचों से जुड़ा सट्टे का पूरा हिसाब-किताब जब्त किया है।
पुलिस अब मामले की गहन जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि आरोपी का संबंध किसी बड़े सट्टा गिरोह से तो नहीं है।