Bikaner News
बीकानेर शहर में लगातार अतिक्रमण हटाने के लिए चल रहे विशेष अभियान के तहत बीडीए और नगर निगम की संयुक्त टीम ने शनिवार को पूगल रोड स्थित सब्जी मंडी के आगे कार्यवाही करते हुए सड़क पर अतिक्रमण कर खड़े ठेलों को हटाया और जब्त किया।
इस कार्रवाई का नेतृत्व बीडीए के JEN भव्य कुमार ने किया, जिसमें नगर निगम पुलिस जाब्ता, मुक्ता प्रसाद थाने के सब-इंस्पेक्टर भवानी सिंह अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। वहीं, नगर निगम के स्वच्छता निरीक्षक ओमप्रकाश, बीडीए के अधिकारी ऋषिराज और बजरंग सिंह के नेतृत्व में होमगार्ड जाब्ता भी कार्रवाई में शामिल रहा।
टीम ने अतिक्रमण करने वालों को कड़ी चेतावनी देते हुए भविष्य में सार्वजनिक मार्गों पर अवैध कब्जा न करने की सख्त हिदायत दी। इस दौरान कई ठेले और अस्थायी दुकानें जब्त की गईं।नगर निगम और बीडीए के अधिकारियों ने बताया कि शहर को स्वच्छ और सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस तरह की कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी।