Bikaner News
बीकानेर के बीछवाल थाना पुलिस ने बीते दिनों इन्द्रा कॉलोनी में व्यापारी के 1.43 करोड़ रुपए से भरे बैग की लूट में बड़ी सफलता हासिल की है। जिसमें पुलिस ने वारदात में शामिल दूसरे आरोपी संदीपसिंह निवासी धोधलिया, चूरू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 30 लाख रुपए नकद और वारदात में प्रयुक्त कार बरामद की है।
बता दें, दो अप्रैल को व्यापारी रामअवतार शर्मा के कर्मचारी स्कूटी पर बैग लेकर जा रहे थे, तभी भैरूंजी मंदिर के पास कार सवार तीन बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर उनसे रुपए लूट लिए थे। इससे पहले पुलिस ने चूरू निवासी शेरसिंह को भी गिरफ्तार कर 29 लाख रुपए बरामद किए थे। मुख्य आरोपी चांदसिंह समेत दो अन्य अभी भी फरार हैं। पुलिस टीम उनकी तलाश में जुटी हुई है।