Bikaner Crime News
बीकानेर जिले के जसरासर अवैध नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जसरासर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मैनसर निवासी नवा शरीफ को गिरफ्तार कर उसके पास से 25 ग्राम एमडी (मेफेड्रोन) जब्त की है, जिसकी बाजार में कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।
इस कार्रवाई को आईजी और एसपी के निर्देशन में अंजाम दिया गया। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।