Bikaner Crime News
बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है, जहां अज्ञात चोरों ने बाइक के साथ-साथ हजारों रुपये की नकदी पर भी हाथ साफ कर दिया। मामला श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के मोमासर-लाछड़सर सड़क मार्ग पर स्थित 132 केवी जीएसएस के पास 14 मई की दोपहर का है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बजरंगलाल नामक व्यक्ति ने पुलिस थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। शिकायत में बताया गया कि चोर उनके भाई बीरबल की बाइक चोरी कर ले गए। बाइक के टूल बॉक्स में रखे करीब 45,000 रुपये की नकदी भी चोरी हो गई।पुलिस ने बजरंगलाल की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है। इलाके में इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में चिंता का माहौल है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों की तलाश में जुटी है।