Bikaner News
बीकानेर जिले के श्री डूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब एक ऊंटगाड़े से बाइक की पीछे से जोरदार टक्कर हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गांव सातलेरा निवासी 35 वर्षीय भागीरथ पुत्र डालूराम लूहार, बाइक से सफर कर रहा था। श्री डूंगरगढ़ की ओर आते समय उसकी बाइक सामने चल रहे ऊंटगाड़े से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि भागीरथ ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही एएसआई राजकुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को उपजिला अस्पताल श्री डूंगरगढ़ की मोर्चरी में भिजवाया।
एएसआई राजकुमार ने बताया कि मृतक के साले ओमप्रकाश पुत्र नोपाराम लूहार निवासी हरासर (हाल निवासी सातलेरा) की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। परिवादी ने आरोप लगाया है कि किसी अज्ञात वाहन की टक्कर के कारण बाइक ऊंटगाड़े से जा भिड़ी, जिससे यह दुर्घटना घटी।
पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया, जिसके बाद गांव में मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। घटना से गांव में शोक का माहौल है।