RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर जिले के महाजन से घेसूरा मार्ग की है। जहां बाइक सवार को रोककर मारपीट कर बाइक छीन ले गए। इस संबध में घेसूरा निवासी कन्हैयालाल छींपा ने बताया कि बुधवार रात को 8.30 बजे अपनी बाइक से महाजन से गांव जा रहा था। रास्ते में तीन अज्ञात व्यक्तियों ने हाथ का इशारा कर रोका। जब रुका तो उन्होंने लाठी निकला कर मारपीट की ओर बाइक लेकर भाग गए। कन्हैयालाल ने अपने परिजनों और पुलिस को सूचना दी और आपबीती बताई। मौके पर पहुंची पुलिस ने देर रात तक बाइक लुटरों की तलाश में लगी रही।