Bikaner News Today
बीकानेर के औद्योगिक क्षेत्र रानी बाजार में तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा 26 जुलाई की रात कोटगेट थाना क्षेत्र में स्थित मोहन पंसारी की दुकान के पास हुआ।
जानकारी के अनुसार, कायमनगर निवासी मुबारक खां ने थाने में रिपोर्ट दी है कि उसका भतीजा अयान खान बाइक पर सवार था, तभी बोलेरो चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए अयान को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से अयान गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर बोलेरो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।