Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर: ईद की नमाज के लिए जा रहे दो युवकों की बाइकों की भिड़ंत, गंभीर रूप से घायल…
Image

बीकानेर: ईद की नमाज के लिए जा रहे दो युवकों की बाइकों की भिड़ंत, गंभीर रूप से घायल…

Bikaner News

बीकानेर जिले के खाजूवाला क्षेत्र में दन्तौर-सड़क मार्ग पर सियासर चौगान के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज गति से आ रही दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे में सियासर चौगान निवासी नजमुल हक और अशरफ अली के साथ हनुमानगढ़ के सुरेशिया निवासी राजेंद्र प्रजापत घायल हुए। दुर्घटना के तुरंत बाद सभी घायलों को खाजूवाला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बीकानेर रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब नजमुल हक और अशरफ अली ईद उल फितर की नमाज अदा कर अपने गांव सियासर लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही एक अन्य बाइक से उनकी टक्कर हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों की स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *