BIKANER – बीकानेर देहात के 27 में से 16 मंडल अध्यक्षों की घोषणा की जा चुकी है। जिसमे चार मंडलों की घोषणा करी है। जिसके चलते नापासर से दीनदयाल नाई, खाजूवाला से प्रशांत विश्नोई, श्रीडूंगरगढ़ शहर से राधेश्याम दर्जी और बापेऊ से राजुराम गोदारा को नियुक्त किया गया है। बता दे, देहात में 27 में 20 मंडल अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। ओर शहर में गंगशहर मंडल अध्यक्ष के घोषणा बाकी है।