🟢 PM Narendra Modi Birthday Celebration
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर बीकानेर भाजपा देहात ने ऐसा कीर्तिमान रचा, जो इतिहास में दर्ज हो गया। जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया की अगुवाई में नोखा, डूंगरगढ़, लूणकरणसर, मोमासर, देशनोक, तोलियासर और उदासर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किए गए, जिनमें कुल 2118 यूनिट रक्तदान हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विश्व के सबसे लोकप्रिय और शक्तिशाली नेता हैं। उनके जन्मदिवस पर रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0 के तहत बन रहा यह वर्ल्ड रिकॉर्ड भारत की सेवा भावना और जनसमर्थन को दर्शाता है।”
जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया ने इसे सेवा सप्ताह की ऐतिहासिक उपलब्धि बताया और कहा कि हजारों ग्रामीणों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर प्रधानमंत्री मोदी के प्रति अपनी श्रद्धा और लोकप्रियता को प्रकट किया।
इस अवसर पर रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। शिविर में विधायक विश्वनाथ मेघवाल, ओबीसी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष चंपालाल गैदर, प्रदेश उपाध्यक्ष महावीर चारण, जिला प्रभारी ओम सारस्वत, महामंत्री दिलीप राजपुरोहित, उपाध्यक्ष महेश झांवर, संयोजक महेंद्र ढाका, सोशल मीडिया संयोजक पवन स्वामी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।