Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर: विवाह समारोह में भाजपा नेता पर हुआ जानलेवा हमला…
Image

बीकानेर: विवाह समारोह में भाजपा नेता पर हुआ जानलेवा हमला…

RASHTRADEEP NEWS

यह घटना बीकानेर शहर के सिने मैजिक के सामने स्थित राधे कृष्णा भवन के आगे की है। जहां एक विवाह समारोह के दौरान भाजपा नेता गोपाल अग्रवाल पर हमला हुआ है। उन्हें जान से मारने की कोशिश की गई है।

जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि गोपाल अपने पिता भाजपा नेता शिवरतन अग्रवाल व परिवार के साथ विवाह समारोह में आए हुए थे। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे घर जाने के लिए भवन से बाहर निकले। परिवार के कुछ सदस्य भवन के अंदर ही थे, वे उन्हीं का इंतजार कर रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान मनन अग्रवाल पुत्र केदार अग्रवाल, केदार अग्रवाल पुत्र सोहनलाल अग्रवाल, केशव अग्रवाल पुत्र आनंद, राजेंद्र अग्रवाल पुत्र दाऊलाल व अशोक अग्रवाल पुत्र रामचंद्र वहां आए और उन्होंने गोपाल अग्रवाल पर हमला बोल दिया। मनन ने धारदार वस्तु से गोपाल के सिर वार किया, जिससे गोपाल घायल हो गए।

देखते ही देखते सब इकट्ठा हो गए। तब केदार अग्रवाल ने गोपाल के रिश्तेदार की चाबी लगी हुई कार स्टार्ट की और उन पर चढ़ाने का प्रयास किया। असफल हुआ तो गाड़ी लेकर फरार हो गया। पीछा किया गया। केदार ने पोलीटेक्निक से शिवबाड़ी जाने वाली रोड़ पर स्थित डिवाइडर पर कार चढ़ा दी। गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उसको पकड़ा गया लेकिन वह भाग छूटा। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में पहले से रंजिश चली आ रही है। पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 115 (2), 126 (2) व 324(5) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई अरुण कुमार को सौंपी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *