RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर जिले के नोखा के पट्टी पैड़ा रोड की है। जहां गुरुवार रात को अवैध गैस रिफिलिंग करते समय ब्लास्ट हो गया। जानकारी के अनुसार, यहां ऑटोरिक्शा रिपेयरिंग की एक दुकान के बेसमेंट में गैस रिफिलिंग का अवैध सेंटर चलाया जा रहा था। इस हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से झुलस गए।
बताया जा रहा कि, बेसमेंट में गैस रिफिलिंग करता व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया। वहीं, ऑटोरिक्शा में बैठे सभी लोग भी आग की चपेट में आ गए। आसपास मौजूद लोगों ने रेत डालकर आग बुझाने की कोशिश की और दमकल को सूचना दी। घायलों को नोखा के जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें बीकानेर रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि, हादसे में कुशाल, आनंद, धनराज, किशन, ओम प्रकाश और खिंदासर निवासी मुकेश घायल हुए हैं।