Bikaner Crime News
बीकानेर के व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। जहां दो लोगों ने एक युवक को फोन कर बुलाया और फिर उस पर जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक खुद टैक्सी लेकर पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचा, जहां उसका इलाज जारी है।
पीड़ित की पहचान अंबेडकर कॉलोनी, गली नंबर 5 निवासी रोहिताश गेना पुत्र भागीरथ सिंह जाट के रूप में हुई है। पुलिस को दी गई रिपोर्ट में रोहिताश ने बताया कि गुरुवार रात करीब 8:30 से 9:00 बजे के बीच आरोपी धर्मपाल मीठारवाल पुत्र राजेन्द्र सिंह ने उसे फोन कर पीएनबी बैंक, जेएनवीसी के पास बुलाया।
जब रोहिताश वहां पहुंचा, तो धर्मपाल के साथ उसका साथी भवानी उर्फ हड्डी भी मौजूद था। दोनों ने मिलकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। धर्मपाल ने रोहिताश की गर्दन पर छुरे से वार किया, जिससे उसकी जान को खतरा उत्पन्न हो गया। हमले से बचने की कोशिश में उसके हाथ और कलाई पर भी गंभीर चोटें आईं। लहूलुहान हालत में आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं, घायल युवक किसी तरह टैक्सी लेकर खुद ट्रोमा सेंटर पहुंचा, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है।
जेएनवीसी थाना पुलिस ने रोहिताश की रिपोर्ट के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।