RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर जिले नोखा के हिमटसर गांव की है। जहां आज सुबह सरकारी स्कूल के एक कमरे की पट्टिया टूट कर नीचे गिर गई। संतोष कि बात रही की स्कूल में कोई नहीं। यह कमरा लम्बे समय से जर्जर था।
घटना की सूचना मिलते ही सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश ने स्कूल पहुंचे जायजा लिया। जिसके बाद स्कूल बच्चे पहुंचे तो उन्हें दूसरे जगह पर भेजा गया। बताया जा रहा है की, स्कूल का एक और कमरा भी जर्जर है और जिसके हादसे होने की पूरी संभावना है।