Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर: नहर से युवक-युवती के शव बरामद, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप…
Image

बीकानेर: नहर से युवक-युवती के शव बरामद, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप…


Bikaner News

बीकानेर जिले के छत्तरगढ़ क्षेत्र में सत्तासर के पास नहर से युवक और युवती के शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृत युवक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है, जबकि युवती के परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज की है। पूरे मामले की जांच का जिम्मा सीओ खाजूवाला अमरजीत चावला को सौंपा गया है।

जानकारी के अनुसार, चक 3डीएलएम गांव में दो परिवार खेतों की काश्त करते हैं। 18 अप्रैल की रात को लालचंद मेघवाल और मोनिका गोस्वामी घर से अचानक लापता हो गए। युवती के परिजनों ने 19 अप्रैल को छत्तरगढ़ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। अगले दिन 20 अप्रैल की सुबह सत्तासर के पास नहर से युवक लालचंद का शव बरामद हुआ। लालचंद के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए युवती के परिवारजनों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया। सोमवार को नहर से मोनिका का शव भी बरामद कर लिया गया। युवती के परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की आशंका

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक और युवती के बीच प्रेम संबंध थे और संभवतः इसी कारण उन्होंने सामूहिक रूप से आत्महत्या की। दोनों की मौत का कारण पानी में डूबना प्रतीत हो रहा है। हालांकि, जांच को पुख्ता करने के लिए दोनों के विसरा सैंपल एफएसएल जांच के लिए भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद मौत का असली कारण स्पष्ट हो सकेगा।

हत्या के आरोपों की गहराई से होगी जांच

लालचंद के परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई हत्या की रिपोर्ट में मारपीट सहित जो तथ्य सामने आए हैं. पुलिस उनकी भी गंभीरता से जांच कर रही है। सीओ अमरजीत चावला ने बताया कि हर एंगल से जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी। छत्तरगढ़ क्षेत्र में इस घटना के बाद से तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस मामले पर नजर बनाए हुए है और जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *