Bikaner News
बीकानेर जिले के खाजूवाला क्षेत्र में स्थित एक बंकर में सोमवार को एक 17 वर्षीय किशोर का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और शिनाख्त कार्यवाही। मृतक की पहचान कैलाश पुत्र पतराम नायक, निवासी वार्ड नंबर 2, खाजूवाला के रूप में हुई है।
परिजनों के अनुसार, कैलाश 17 अप्रैल की सुबह से घर से लापता था। काफी खोजबीन के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिला था। सोमवार को जब एक बंकर के पास से दुर्गंध आने लगी तो स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को शव के पास एक कीटनाशक की बोतल भी बरामद हुई है। जिससे प्रथम दृष्टया आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, मामले की गहनता से जांच की जा रही है ताकि मौत के असल कारणों का पता लगाया जा सके।