Bikaner News
बीकानेर जिले के नापासर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 17 वर्षीय किशोरी का शव पानी के कुंड में मिला।
जानकारी के अनुसार, मृतका के पिता ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि घटना 7 मई की दोपहर करीब 3:30 बजे की है। युवती की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वह कुछ समय से असामान्य व्यवहार कर रही थी। परिजनों को सबसे पहले युवती की चप्पल और चुन्नी कुंड के पास मिलीं, जिसके बाद उन्हें आशंका हुई। जब कुंड में झांका गया, तो युवती मृत अवस्था में पानी में तैरती मिली।
सूचना मिलते ही नापासर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फिलहाल, पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।