Bikaner News Today
बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक रहस्यमयी घटना से हड़कंप मच गया। 26 जुलाई की सुबह करीब 7 बजे एक पानी के कुंड में 50 वर्षीय रामरख नामक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
सूचना मिलने पर श्रीडूंगरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुंड से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक के भाई सुखाराम ने पुलिस को रिपोर्ट दी, जिसमें बताया कि रामरख पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव से गुजर रहा था। फिलहाल पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अधिकारियों का कहना है कि मौत के कारणों का पता लगाने के लिए हर पहलू से बारीकी से जांच की जा रही है – चाहे मामला आत्महत्या से जुड़ा हो या किसी अन्य संदिग्ध कारण से।