Bikaner News Today
बीकानेर जिले के कोलायत थाना क्षेत्र की रोही खेतोलाई भुर्ज में खेजड़ी के पेड़ से फंदा लगाकर एक किसान द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान 50 वर्षीय बालूराम नायक के रूप में हुई है, जो बीते कई दिनों से लापता था।
मृतक के बेटे छगलाल ने श्रीगंगानगर हाल रोही भुर्ज निवासी के रूप में पुलिस में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है। छगलाल के अनुसार, उनके पिता 16 जुलाई की शाम खेत से बिना बताए चले गए थे, जिस पर परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट हदां थाने में दर्ज करवाई थी। 21 जुलाई को सूचना मिली कि करणी सिंह के खेत में एक व्यक्ति खेजड़ी के पेड़ से फंदे पर झूल रहा है। मौके पर पहुंचने पर पहचान बालूराम के रूप में हुई। शव की स्थिति देख अंदाजा लगाया जा रहा है कि करीब सात-आठ दिन पहले ही बालूराम ने यह कदम उठाया होगा, क्योंकि शव पर कीड़े पड़ चुके थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।