Bikaner News
बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि मृतक मालाराम का शव तोलियासर की रोही में एक कच्चे रास्ते पर संदिग्ध हालत में पड़ा मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
मृतक के परिजनों ने इसे हत्या बताते हुए अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। फिलहाल शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद स्थिति स्पष्ट होने की उम्मीद है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।