Bikaner News
बीकानेर जिले के महाजन पुलिस थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। कस्बे से होकर गुजरने वाली कंवरसेन लिट नहर में एक नाबालिग का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान महाजन निवासी मोनुदीन के रूप में हुई है।
सूत्रों के अनुसार, मोनुदीन के पिता मुतयार खां की बाइक नहर किनारे खड़ी मिली थी। जब स्थानीय लोगों ने बाइक देखी तो उन्होंने परिजनों को सूचना दी। परिजनों के मौके पर पहुंचने पर नहर के किनारे पटड़े पर मोनुदीन का मोबाइल फोन और अन्य सामान मिला, जिससे अनहोनी की आशंका और गहरी हो गई। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर नहर में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। गनीमत रही कि नहर में पानी कम था, जिसके चलते कुछ ही समय में मोनुदीन का शव घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर ही बरामद कर लिया गया। पुलिस ने शव को महाजन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हादसा था या इसके पीछे कोई और वजह थी। पुलिस सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।