RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर के जैन स्कूल की है। जहां 21 नवम्बर की रात को 8:30 बजे बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी। इस सम्बंध में बान्द्रा बास निवासी जमालदीप ने बोलेरो नम्बर RJ07UA4281 के चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
याचक ने बताया कि, उसका भतीजा आसिफ बाइक लेकर दो दोस्तों अनवर ओर साकिर को लेने के लिए गया हुआ था। जब वह जैन स्कूल गंगाशहर के पास पहुंचे तो बोलेरो चालक की लापरवाही से बाइक को टक्कर मार दी। जिससे तीनों घायल हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।