RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर जिले के कोलायत तहसील के खारी फांटे के पास की है। जहां मंगलवार दोपहर को अचानक एक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे दो युवक बुरी तरह से घायल हो गये। जानकारी के अनुसार कोलायत के खारी के पास एक तेज गति से सडक़ पर चल रही बोलेरा अचानक डिवाडर को तोड़ते हुए सडक़ से नीचे चली गई जिसमें दो युवक सवार थे वो अंदर ही फंस गये। लोगों ने देखा तुरंत गाड़ी के पास पहुंचकर दोनों युवकों को अंदर से निकालकर निजी गाड़ी से सीधे पीबीएम अस्पताल पहुंचाया है।