RASHTRADEEP NEWS
रुद्र स्पोर्ट्स अकैडमी द्वारा बॉक्स क्रिकेट शोडाउन 2024 सीजन-2 का पोस्टर विमोचन किया गया। क्लब के कार्तिक जोशी ने बताया की युवाओं का क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट के प्रति जुनून को देखते हुवे 27 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2024 तक बॉक्स क्रिकेट का आयोजन शहर के हार्ट पुष्करणा स्टेडियम में किया जाएगा। पोस्टर विमोचन में 52 भैरव मंदिर के उस्ताद जी, लालजी किराडू (गुरुजी), राजेश चुरा, रामकिशन आचार्य, मोटूलाल हर्ष मौजूद रहे।
क्लब के राहुल पुरोहित ने बताया कि, युवाओं में टीम भरने की होड मची है और क्लब द्वारा पहले आओ पहले पाओ की पॉलिशी लागू की गई है। फॉर्म भरने की शुरुवात 12 सितंबर 2024 से अंतिम तिथि 20 सितंबर 2024 रहेगी।
क्लब के सदस्य देवेंद्र जोशी, हितेश पुरोहित और तरुण जोशी ने बताया की, विनर टीम को 25000/- रनर अप टीम को 15000/- कैश व टीम को पुरस्कार दिये जायेगे। मेन ऑफ़ दी मैच व सीरीज , बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समैन इसके अलावा दर्शकों के लिए भी आकर्षक पुरस्कार व कैश राशि रखी जायेगी।