RASHTRADEEP NEWS – यह घटना बीकानेर जिले के बज्जू की है। जहां 16 जनवरी की शाम को भाई ने भाई पर हमला किया। इस संबंध में चक 4 एमएल भलूरी के निवासी मेघाराम ने अपने भाई केसुराम, ओमप्रकाश, गोरा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।
याचक ने कहा कि, खेत से घर जाते वक्त रस्ते में रोककर आंखों पर टार्च के गली गलोच कर धारदार हथियार से हमला कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।