RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर के सांवतसर गांव में एक युवक ने अपने बड़े भाई और भाभी पर ताबड़तोड़ वार किया। पुलिस के अनुसार पारिवारिक विवाद के चलते सांवतसर निवासी संतोष विश्नोई ने आज करीब 12 बजे अपने बड़े भाई मोहनलाल विश्नोई और भाभी सुशीला पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में घायल सुशीला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उसके सिर पर गंभीर चोट लगी। सिर से खून बहता रहा और तड़पते हुए भाभी ने दम तोड़ दिया। मोहनलाल को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया है। उसके भी सिर में ही गंभीर चोट आई है। मौके पर पहुंची सेरुणा पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। जिसे बाद में श्रीडूंगरगढ़ के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। घटना के बाद आला पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं।
परिवार में भाई-भाई के बीच पहले से विवाद चल रहा है। कुछ दिन पहले ही पुलिस को इस मामले में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। इसी विवाद ने शनिवार को उग्र रूप ले लिया। दोनों भाई आपस में भिड़ गए। इस दौरान बीच बचाव में आई भाभी को गंभीर चोट लगी और उसकी मौत हो गई।