RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर के बीछवाल RIICO की है। जहां पारिवारिक विवाद के चलते लाठी, सरियों से जानलेवा हमला किया। इस इस सम्बंध में बीछवाल पुलिस थाने में भुट्टों का बास के निवासी शहजाद ने अपने बहन के पति अमीन खा, देवर कालू खां, शौकत, हाजी वीआमीन पुत्र सत्तार खां के खिलाफ मुक़दमा दर्ज करवाया है।
याचक ने बताया कि, उसकी बहन गुड्डी के ससुराल वालों से उसकी पारिवारिक विवाद है। शहजाद एक पिकअप ड्राइवर है। रविवार सुबह 10 बजे जब शहजाद बीछवाल रीको में अपनी पिकअप में सामान लोड करने गया था। तब उस समय उसके बहन के ससुराल वाले आए और शहजाद पर लाठी-सरियों से हमला कर दिया। यह देख कर फैक्ट्री के मालिक व अन्य मजदूरों ने बीच-बचाव कर उसे छुड़ाया। बाद में शहजाद पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।