RASHTRADEEP NEWS
सड़क किनारे खड़े होकर शराब पीने से पत्नी ने टोका तो पति ने सिर पर रॉड दे मारी। पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई।लाश को सड़क से 30 फीट दूर झाड़ियों में ठिकाने लगा दिया। उस समय पत्नी का भाई (साला) पास ही में पेशाब करने गया था। साला जब वापस आया तो अपनी बहन के बारे में पूछा। खड़ी बाइक पर बैठे जीजा ने कहा- मुझे शराब पीने से रोक रही थी। मैंने उसे मार डाला।
इससे गुस्साए साले ने उसी रॉड से जीजा की हत्या कर दी। इसे हादसे का रूप देने के लिए जीजा के हेलमेट और बाइक को डैमेज कर फरार हो गया। लेकिन, हड़बड़ाहट में आरोपी साले से 3 गलतियां हो गईं। पुलिस ने इन्हीं को आधार बनाया और 15 दिन में आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया। मामला बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ थाना इलाके का है।
8 मार्च को पुलिस को लिखमादेसर जाने वाली सड़क पर तौलियासर और ठुकरियासर गांव के बीच एक शव पड़े होने की सूचना मिली थी। सूचना थी कि अज्ञात वाहन ने किसी युवक को टक्कर मारी है। युवक के सिर से निकला खून सड़क पर फैला हुआ था। हेलमेट टूटी हुई अवस्था में था।बाइक भी डैमेज थी। श्रीडूंगरगढ़ के SHO इंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना शुरू किया।SHO इंद्र कुमार को अंदेशा हुआ कि यह एक्सीडेंट नहीं, हत्या है। 3 सवालों के साथ उन्होंने तफ्तीश को आगे बढ़ाया।