Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर ब्रदर्स की टीम ने जीता फाइनल का खिताब, नाल टीम रही उपविजेता…
Image

बीकानेर ब्रदर्स की टीम ने जीता फाइनल का खिताब, नाल टीम रही उपविजेता…

राष्ट्र दीप न्यूज बीकानेर – बीकानेर नाल बड़ी स्थित अंबेडकर भवन में नाल क्रिकेट प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हुआ। आयोजनकर्ता कैलाश कुमार व महेंद्र भोलेचा ने बताया कि नाल क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरूआत 15 फरवरी से हुई। इसमें 38 गांवों से कई टीमों ने भाग लिया।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मैच में बीकानेर और नाल टीम के बीच हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में नाल की टीम ने 128 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए बीकानेर ब्रदर की टीम ने दो विकेट से जीत अपने नाम कर फाइनल का खिताब जीता। समापन समारोह में अतिथि के तौर पर आम पुनीत ढाल आदमी पार्टी ,घनश्याम रामावत महामंत्री भारतीय जनता युवामोर्चा बीकानेर देहात,जयप्रकाश बांगड़वा,दिलीप सिंह,रामस्वरूप मुड़ ने विजेता टीम को ट्रॉफी और 11000 हजार रुपए का चेक देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *