Bikaner News
बीकानेर के पवनपुरी स्थित आर्या अस्पताल के पास शनिवार देर रात एक बुजुर्ग खानाबदोश के साथ बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया है। घटना इतनी अमानवीय थी कि हमलावरों ने बुजुर्ग के कपड़े फाड़कर उसे निवस्त्र कर दिया और इस शर्मनाक हरकत का वीडियो भी बना लिया।
सूत्रों के अनुसार, दो युवकों ने अचानक बुजुर्ग पर हमला कर दिया। मारपीट के दौरान उसका खून बहने लगा, लेकिन हमलावरों ने उसे नहीं बख्शा। इस अमानवीय घटना का वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिससे पुलिस हरकत में आई। व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एफआईआर दर्ज कर और आरोपियों की तलाश में जुट गई है। इस घिनौनी हरकत के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है और वे आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।