Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर: बीएसएफ जवान को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर…
Image

बीकानेर: बीएसएफ जवान को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर…

Bikaner Accident News

बीकानेर शहर के जेएनवीसी थाना क्षेत्र में 17 मई की दोपहर एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां बीएसएफ का जवान अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दुर्घटना एलआईसी रोड के पास हुई, जब जवान रघुराम पैदल चलते हुए अपने कैंपस की ओर जा रहा था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीएसएफ कांस्टेबल रघुराम को एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर गया और घायल हो गया। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। पीड़ित की ओर से विनायक पाडूरंग ने जेएनवीसी थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि वाहन और चालक की पहचान की जा सके। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *