Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर: व्यापारी को किडनैप कर बेटे से मांगी फिरौती…
Image

बीकानेर: व्यापारी को किडनैप कर बेटे से मांगी फिरौती…

RASHTRADEEP NEWS

यह मामला बीकानेर के करणी इंडस्ट्रियल एरिया का है। जहां शनिवार शाम को एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक रामरख जाट को तीन बदमाश जबरन उठाकर ले गए।

बताया जा रहा है कि, रामरख की कनपटी पर पिस्तौल रखकर ये लोग जबरन एक वाहन में ले गए। बाद में रामरख के बेटे को कॉल करके कहा कि घर में जितना भी सोना और नगदी है, वो लेकर आएं। बेटा घबरा गया और सोने के गहने लेकर पहुंचा। बदमाश गाड़ी चलाकर उसे गांधी। किडनैपर गाड़ी चलाकर उसे गांधी नगर के पास रजिस्ट्रार ऑफिस से गंगानगर चौराहे होकर उसे भीम नगर ले गए। जहां बेटे ने उसे सोने का बाजूबंद, गले की ठुसी, कानों के झुमके और अन्य गहनों की पोटली किडनैपर्स को दे दी।

बाद में किडनैपर्स ने गहनों की पोटली लेने के बाद रामरख को कोलायत रोड पर छोड़ दिया। इस दौरान उसके बेटे अनोपाराम को वीडियो कॉल किया गया और वीडियो कॉल बंद नहीं करने की चेतावनी दी गई। अनोपाराम ने सावधानी से दूसरे कॉल से बात करके अपने चाचा केशुराम को सूचना दी। केशुराम ने पुलिस को सूचना दी। नाकेबंदी भी हुई लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा।

एसपी कावेंद्र सिंह ने बताया कि, अब तक इस मामले में कोई इनपुट हाथ नहीं लगा है। मामले की गंभीरता से छानबीन की जा रही है। अलग-अलग टीम गठित करके सभी को अलग-अलग दिशाओं में काम करने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *