RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ के सरदारशहर रोड के बाहेती पेट्रोल पंप के पास की है। जहां रविवार सुबह एक मोटरसाइकिल व कार में जोरदार भिडंत हो गई, जिसके चकते बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और बाइक पर सवार चार युवक गंभीर घायल हो गए है। जिनमे दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों का नाम सहीराम और गोमदराम है। वही घायलों का रामप्रताप और सीताराम है। जिनको बीकानेर के पीबीएम रेफर किया गया है।