RASHTRADEEP NEWS
सीताराम ने बताया कि 15 जुलाई की शाम वह और उसका भाई राजेश कुमार मोटरसाइकिल लेकर ट्यूबवेल पर जा रहे थे। गंगापुरा से खारी चारणान जाने वाली सड़क पर पहुंचे तो सामने से आ रही एक स्विफ्ट गाड़ी ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इससे दोनों घायल हो गए। चालक मौके पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। लोगों ने राजेश को निजी वाहन से गजनेर रेफरल अस्पताल पहुंचाया वहां से उसे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे जयपुर रेफर कर दिया गया।