RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर के सादुलगंज की है। जहां 11 सितम्बर की शाम को स्कूटी पर जा रही 22 वर्षीय युवती को कार ने टक्कर मार दी। इस सम्बंध में खतुरिया कॉलोनी निवासी तनु ने कार (RJ-07-CB-1882) के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
याचक ने बताया कि, शाम को वह स्कूटी से जा रही थी। इसी दौरान लापरवाही से कार चलाते हुए चालक ने उसे टक्कर मार दी। जिसके चलते वह रोड पर गिर गई और घायल हो गई। साथ ही स्कूटी को भी नुकसान हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।