Bikaner News Today
इंदिरा गांधी नहर में कार गिरने की आशंका आखिरकार सही साबित हुई है। बीकानेर जिले के छतरगढ़ थाना क्षेत्र के थारूसर से निकलने वाली आरडी 647 नहर में पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को तीन घंटे की सर्च ऑपरेशन के बाद एक स्विफ्ट कार बरामद हुई है। हालांकि, राहत या चिंता — फिलहाल कार में किसी व्यक्ति का शव नहीं मिला है।
सूचना के अनुसार, एक पशुपालक ने पुलिस को बताया था कि नहर में वाहन गिरा है। इसके बाद गोशाला के सामने जांच करने पहुंची पुलिस टीम को दीवार के पास कार के पहियों के निशान भी मिले। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एसडीआरएफ और गोताखोरों को मौके पर बुलाया। सवाल अभी भी खुले हैं और तलाश जारी है। नहर के आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग भी मौके पर पहुंच गए हैं। सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है — पुलिस का कहना है, स्थिति स्पष्ट होने में समय लगेगा।