RASHTRADEEP NEWS

यह घटना बीकानेर जिले के हाइवे पर शेरुणा व झंझेऊ के बीच है। जहां कल रात को I20 कार तेजी से चलकर 14 चक्का ट्रक में पीछे जा भिड़ी। बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ की और लौट रहे गांव बिग्गा के युवकों ने बताया की कार सवार बीकानेर से पड़िहारा जा रहें थे। इनमें प्रभु सिंह, बाबूसिंह व एक अन्य घायल हुए है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और यातायात को सुचारु करवाया है। तीनों को अस्पताल में भर्ती करवाया। आसपास के लोग घायलों की मदद में जुट गए। कार को क्रेन की सहायता से ट्रक के नीचे से निकाला गया है।