Bikaner News
पश्चिमी राजस्थान में जहां एक ओर गर्मी अपने चरम पर है, वहीं आगजनी की घटनाएं भी लगातार बढ़ रही हैं। सोमवार को ऐसी ही एक सनसनीखेज घटना बीकानेर जिले के नापासर-बेनीसर हाईवे पर सामने आई, जब चलती कार में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि कार चालक ने सूझबूझ से काम लेते हुए अपनी जान बचा ली।
जानकारी के अनुसार बेनीसर निवासी राजन मूंड अपनी कार से नापासर से बेनीसर लौट रहे थे। जैसे ही वे गुसाईंसर से शेरुणा की ओर एक किलोमीटर आगे पहुंचे, उनकी कार में अचानक धुआं उठने लगा और कुछ ही पलों में आग भड़क गई। राजन मूंड ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तत्काल कार को सड़क किनारे रोका और बाहर निकलकर सुरक्षित दूरी पर चले गए। चंद मिनटों में ही कार धू-धू कर जल उठी और देखते ही देखते पूरी तरह खाक हो गई।
स्थानीय लोगों और हाईवे से गुजरते वाहन चालकों ने जब धधकती कार देखी तो रुककर हालात को देखने लगे। हालांकि, दमकल वाहन मौके पर पहुंचने से पहले ही कार जलकर राख हो चुकी थी।
गर्मी के साथ बढ़ रही हैं आगजनी की घटनाएं
विशेषज्ञों का मानना है कि इन दिनों हीटवेव और वाहनों में अधिक तापमान के कारण आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। बीते कुछ दिनों में खेतों, ढाणियों और अब सड़कों पर आगजनी की घटनाओं ने चिंता बढ़ा दी है।