RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर-नापासर रोड़ पर रूपनाथ मंदिर के पास की है। जहां पर रास्ते पर आवारा सांड बैठे थे। जिसके चलते हादसा हो गया।
जानकारी के अनुसार, आवारा सांड के चलते कार अनियंत्रित होकर पलट गयी। जिसमें सवार दो नाबालिग की मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और दोनो को अस्पताल पहुंचाया, पर तब तक एक युवक की मौत हो गई। वहीं और दूसरे का इलाज शुरू कर दिया गया था, पर इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। मृतकों की पहचान धर्मेंद्र जाट पुत्र रामदयाल जाट और शिवकरण जाट पुत्र रामनिवास की मौत हो गयी।