RASHTRADEEP NEWS
यह मामला बीकानेर के मुक्ताप्रसद थाना क्षेत्र की मुस्तफा मस्जिद के पास की है। जहां 5 नवम्बर की दोपहर को करीब 2 बजे मीटर उतारने के लिए पहुंचे बिजली विभाग के अधिकारी को घेरने और मीटर वापस लगाने को लेकर धक्का मुक्की हुई। इस सम्बंध में बिजल विभाग के एईएन प्रवीण विश्नोई ने अहमद बक्स, कांग्रेस नेता और पार्षद प्रतिनिधि सुभाष स्वामी और 25-30 अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
याचक ने बताया कि, में टीम सहित मौके पर गया हुआ था। जहां पर मीटर उतारते समय लोगों ने विरोध किया और काम करते समय बाधा उत्पन्न की। दौरान कांग्रेस नेता सुभाष स्वामी भी मौके पर पहुंचे और मीटर उतारने का विरोध किया। कहा मीटर वापिस लगाओ। साथ ही, कर्मचारियों के साथ धक्का मुक्की करी गई और घेराबंदी कर मीटर वापस लगाने की मांग करी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।